वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किये गये आम बजट को किसानों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए बिहार सरकार के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डाॅ॰ प्रेम कुमार ने कहा कि आज पेश किये गये अपने ऐतिहासिक बजट से केंद्र सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह पिछली सरकारों की तरह केवल कहने में नहीं बल्कि आगे बढ़कर अपने वादों को पूरा करने में यकीन रखती है। आज के बजट में किसानों के लिए जो प्रावधान किये गये हैं, वह किसानों की आय दुगनी करने के अपने वादे के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाते हैं। किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 सूत्रीय फॉर्मूला पेश किया है, जिससे आने वाले समय में किसानों को अत्यधिक फायदा मिलेगा। सरकार ने बजट में सिंचाई, ऊर्जा, भंडारण, मार्केटिंग जैसी बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी को तवज्जो देते कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने पर जोर दिया है, जो किसानों की उन्नति में सहायक होगी। पी०एम० कुसुम योजना के तहत 20 लाख किसानों को सोलर पम्प दिए जाने की घोषणा की गयी है, जिससे किसान अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ बची बिजली को बेचकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पम्प को भी सोलर से जोड़ा जाएगा।
डाॅ॰ कुमार ने कहा कि इस सरकार के पहले देश में कोई कभी सोच भी नहीं सकता था कि कभी कोई सरकार आएगी जो किसानों के लिए विशेष ट्रेन तक चला सकती है, लेकिन आज पेश हुए बजट में इसके लिए भी घोषणा की गयी है। दूध, सब्जी, माँस, मछली जैसी जल्द खराब होने वाली सामग्रियों के लिए सरकार एक विशेष ट्रेन चलाएगी, जिससे गाँव-कस्बों में रहने वाले किसान भी बिना अपना माल खराब होने की चिंता किये उसे बड़े शहरों में बेच सकेंगे। इसके अलावा इस बजट में सरकार ने 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाने का ऐलान किया है, जिससे किसी किसान के खेत को पानी की समस्या से जूझना न पड़े। वित्त मंत्री जी ने ‘‘धन लक्ष्मी योजना’’ की घोषणा भी की है, जिसके तहत नाबार्ड के समर्थन से गाँवों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भंडारण सुविधाएँ चलाई जाएँगी। यानि इससे किसानों को लाभ मिलने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा। इसके अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी तथा आने वाले कुछ वर्षों में इस बजट के लाभ दिखने निश्चय ही शुरू हो जाएँगे।