6 से 8 फरवरी तक ज्ञान भवन राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता का होगा आयोजन -डाॅ॰ प्रेम कुमार

माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार बागवानी विकास सोसाईटी द्वारा दिनांक 6-8 फरवरी, 2020 तक राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता का आयोजन सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र, पटना अवस्थित ज्ञान भवन में किया जायेगा।
माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य के सभी इच्छुक पुष्प उत्पादक/कृषक/गार्डेनर/माली/प्राईवेट नर्सरी प्रोपराईटर एवं पुष्प प्रेमी इस राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता, 2020 में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति का पंजीकरण विभागीय वेबसाईट ीवतजपबनसजनतमण्इपींतण्हवअण्पद पर किया जायेगा। इस राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता, 2020 में वर्गवार चिन्हित प्रदर्शों मौसमी फूल गमला में, मौसमी फूल डंठल सहित (कट फ्लावर), पत्तेदार पौधा गमला में, कैक्टस, सकुलेन्ट प्लाॅन्ट, बोनसाई, गुलदस्ता, माला/गजरा, फ्लावर पाॅट एरेजमेन्ट, फूल की रंगोली का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त हैंगिंग गार्डेन, भर्टिकल गार्डेन को भी प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों के चिन्हित शाखाओं में लाये गये प्रदर्शों का मूल्यांकन राज्य स्तर पर गठित त्रिसदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5,000 रूपये, द्वितीय 4,000 रूपये, तृतीय 3,000 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इनके अतिरिक्त एक विजेता को विशिष्ट पुरस्कार दिया जायेगा, जिसमें उन्हें 10,000 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
डाॅ॰ कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बिहार के पुष्प उत्पादक कृषकों/पुष्प प्रेमियों/गार्डेनर/माली को गुणवत्तायुक्त पुष्प उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना, विभिन्न प्रकार के पुष्पों के उत्कृष्ट उत्पादन में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना,     लोगों के मन में फूल एवं गोर्डेनिंग के प्रति जाकरूकता पैदा करना तथा लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने पुष्प उत्पादक/कृषक/गार्डेनर/माली/प्राईवेट नर्सरी प्रोपराईटर एवं पुष्प प्रेमी से अपील किया कि इस राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता में अधिक-से-अधिक की संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम का लाभ उठायें। 
 

You can share this post!

जलवायु के अनुकूल कृषि करने हेतु कृषि विभाग एवं EFD तथा F&F के बीच एकरार -डाॅ॰ प्रेम कुमार

बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) में ई-किसान पुस्तकालय का उद्घाटन