माननीय मंत्री, कृषि विभाग डाॅ॰ प्रेम कुमार द्वारा आज मीठापुर कृषि प्रक्षेत्र, पटना में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्घाटन किया गया।
माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा राज्य के किसानों को वर्ष 2019-20 में कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत खेत की जुताई, बुआई, निकाई, गुड़ाई, कटाई एवं दौनी आदि से संबंधित कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा था, अब सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के मद्देनजर कुल 81 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। पूर्व से अनुदान दिये जा रहे कृषि यंत्रों के अतिरिक्त अब किसानों को 03 प्रकार के टैªक्टर चालित सुपर सीडर एवं स्ट्राॅ मैनेजमेन्ट सिस्टम (एस॰एम॰एस॰) मशीन पर सामान्य श्रेणी के कृषकों को 75 प्रतिशत तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 35 भ्च् से ऊपर हाई कैपेसिटी मल्टीक्राॅप थ्रेसर एवं टैªक्टर चालित 35 भ्च् एवं 35 भ्च् से ऊपर सीड-ड्रील मशीन पर सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
माननीय मंत्री ने कहा कि फसल अवशेष जलाने की समस्या के निदान हेतु पूर्व से ही फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र यथा हैप्पी सीडर, स्ट्राॅ रीपर, स्ट्राॅ वेलर, रोटरी मल्चर, सुपर सीडर एवं स्ट्राॅ मैनेजमेन्ट सिस्टम पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 75 प्रतिशत तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्राॅ मैनेेजमेन्ट सिस्टम मशीन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। कृषक जिलों में आयोजित होने वाले अनुमंडलस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला में सूचीबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं/विक्रेताओं से अपनी इच्छानुसार कृषि यंत्रों का क्रय कर सकते हैं अथवा मेला के बाहर कृषि विभाग के सूचीबद्ध यंत्र निर्माताओं/विक्रेताओं से भी कृषि यंत्र का क्रय कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा कृषकों से आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी, 2020 कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि किसान भाई-बहन वत्र्तमान वित्तीय वर्ष में कृषि यांत्रिकरण मेला अथवा मेला के बाहर भी अधिकृत बिक्रेता से यंत्र क्रय कर इस योजना के अंतर्गत देय अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु इच्छुक कृषकों से आॅनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्ति के लिए कृषि विभाग के ॅमइेपजमरू ूूूणतपेीपण्इपीण्दपबण्पद अथवा ूूूण्ंितउमबीण्इपीण्दपबण्पद पर आॅन-लाईन आवेदन लिया जा रहा है। किसान अपनी सुविधानुसार कहीं से भी आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर पटना प्रमण्डल के संयुक्त निदेशक (शष्य) श्री उमेश प्रसाद मंडल, पटना के जिला कृषि पदाधिकारी श्री राकेश रंजन, परियोजना निदेशक, आत्मा श्री रवीन्द्र कुमार, सहायक निदेशक, उद्यान श्री अजीत कुमार यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण सहित बड़ी संख्या में पटना जिला के किसान भाई-बहन उपस्थित थे।