कृषि मंत्री ने रबी की तैयारी का लिया जायजा

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रबी मौसम में उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के लिए योजनाओ के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने योजनाओं की तैयारी का जायजा लिया और कई जरूरी निर्देश दिए।


मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रबी फसल की तैयारी समय से पहले कर लें। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बीज की आवश्यकता का आकलन कर उसकी व्यवस्था समय से पहले कर हो, ताकि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराया जा सके। विभिन्न प्रकार की खाद व कीटनाशक की व्यवस्था भी शीघ्र कर ली जाए। उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम की तरह रबी मौसम में भी पर्याप्त संख्या में किसान चौपाल लगाएं। इसके माध्यम से किसानों को रबी फसलों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा तकनीकी ज्ञान कृषि पदाधिकारी व कृषि विशेषज्ञ देंगे। किसान पाठशाला का भी आयोजन किया जाएगा।

You can share this post!

आम का सही देखभाल कर अच्छा उत्पादन प्राप्त करें किसान - डाॅ॰ प्रेम कुमार

बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) में ई-किसान पुस्तकालय का उद्घाटन