कृषि अनुसंधान संस्थान देगा बागवानी का प्रशिक्षण

कृषि अनुसंधान संस्थान देगा बागवानी का प्रशिक्षण 

पटना | कृषि अनुसंधान संस्थान, पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि संस्थान में बिहार कौशल विकास योजना के अंतर्गत बागवानी का प्रशिक्षण 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है | आवासीय सुविधा के साथ यह प्रशिक्षण 240 घंटे का होगा | प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवार इस संबंध में संस्थान की डॉ. संगीता कुमारी से संपर्क कर  सकते है | 

You can share this post!

04-06 एवं 13-15 मार्च को हुई असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि से प्रभावित रबी फसलों के लिए दिया जायेगा कृषि इनपुट अनुदान एवं इन अनुदान के लिए 28 मार्च से 18 अप्रैल तक करें आॅनलाईन आवेदन

बसोका को एपीडा द्वारा जैविक प्रमाणन हेतु प्रमाणन संस्थान के रूप में मिली मान्यता -डाॅ॰ प्रेम कुमार