बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) में ई-किसान पुस्तकालय का उद्घाटन

आज माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार सरकार डाॅ॰ प्रेम कुमार द्वारा बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती), पटना में ई-किसान पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।

माननीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषि विभाग के अंतर्गत बामेती एक राज्यस्तरीय प्रसार एवं प्रशिक्षण संस्थान है। बामेती का मुख्य कार्य कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध क्षेत्रों से संबंधित आधुनिक तकनीकों को किसानों तक पहुँचाने हेतु विभाग के पदाधिकारियों, प्रसार कर्मियों एवं प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षित करना है। बामेती में अधिकांशः दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हंै। प्रशिक्षण में राज्य के सभी जिलों से प्रगतिशील किसान एवं प्रसार कर्मी एवं पदाधिकारी आते हैं। बामेती में प्रशिक्षण एवं अन्य अवसरों पर आने वाले पदाधिकारियों/किसानों/प्रसार कर्मियों को देश एवं दुनिया में कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध क्षेत्रों में किए जा रहे नवीनतम अनुसंधानों एवं जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ई-किसान पुस्तकालय की स्थापना की गई है। 

माननीय मंत्री ने कहा कि इस ई-किसान पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार के कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विषयों से संबंधित पुस्तकों/पुस्तिकाओं/लीफलेट/सफलता की कहानियाँ/ मैगजीन/अखबार/कृषि बुलेटिन इत्यादि को संग्रहित किया गया है। इसके साथ हीं डिजीटल रूप में उपलब्ध नवीनतम जानकारियों से युक्त पाठ्य सामग्रियों को भी प्रदर्शित करने की व्यवस्था की गई है।

डाॅ॰ कुमार ने कहा कि इस पुस्तकालय में ई-कियोस्क एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है जिसके माध्यम से पाठक आॅडियो एवं भिजुअल के द्वारा देश/विश्व स्तर की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। बिहार सरकार के विभागों में पहली बार कृषि विभाग में ई-पुस्तकालय की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि अभी ई-किसान पुस्तकालय में कृषि विज्ञान से संबंधित पुस्तक, पशु एवं मत्स्य विज्ञान से संबंधित पुस्तक, बागवानी विज्ञान से संबंधित पुस्तक, रिसर्च जनरल्स, विभिन्न प्रकार के मैगजीन्स, कृषि यांत्रीकरण, बिहार की विकास यात्रा (काॅफी टेबल बुक), समेकित कृषि प्रणाली, सेरीकल्चर से संबंधित पुस्तक, मृदा से संबंधित पुस्तक, दलहन से संबंधित पुस्तक, पौधा संरक्षण से संबंधित पुस्तक, जैविक खाद से संबंधित पुस्तक, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट से संबंधित पुस्तक, बामेती द्वारा मुद्रित विभिन्न प्रकार की पुस्तिकायें, कियोस्क कनेक्टेड विथ इंटरनेट (साॅफ्ट काॅपी आॅफ डिफरेंट बुकस, जनरल्स, सफलता की कहानियाँ आदि), आॅल इन वन टच स्क्रीन कम्प्यूटर आदि का संग्रह उपलब्ध है। इनके अतिरिक्त इस ई-किसान पुस्तकालय में बुक स्टैंड, मैगजिन स्टैंड, न्यूज पेपर स्टैंड आदि भी उपलब्ध है।

इस अवसर पर प्रधान सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री सुधीर कुमार, मगध प्रमण्डल के संयुक्त निदेशक श्री ए॰सी॰ जैन, बसोका के निदेशक श्री अशोक प्रसाद, बामेती के निदेशक डाॅ॰ जितेन्द्र प्रसाद, उप निदेशक (शष्य), सूचना श्री ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


You can share this post!

फाॅल आर्मी वर्म पर नियंत्रण करने हेतु 1441.141 लाख रूपये की योजना स्वीकृत -डाॅ॰ प्रेम कुमार

बीज उत्पादन से लेकर बीज आपूत्र्ति तक की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा -डाॅ॰ प्रेम कुमार