जनता कफ्र्यू सहयोग के लिए बिहार की जनता को नमन -डाॅ॰ प्रेम कुमार

पटना, मार्च 22, 2020ः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज आयोजित जनता कफ्र्यू की सफलता अभूतपूर्व रही। शाम 5 बजे थाली, ताली और घंटियों के शोर से आसमान गूंजता रहा, जिसमें आम और खास सभी शामिल थे।
इस मौके पर कृषि मंत्री डाॅ॰ प्रेम कुमार भी अपने आवास पर अपने परिजनों के साथ इस सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। जनता कफ्र्यू की सफलता और सेवा कर्मियों के इस सम्मान के लिए उन्होंने बिहार की जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा ‘‘आज के इस आयोजन में बिहार की जनता ने जिस तरह की एकजुटता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। लोग अपने मन से घरों में बंद रहें और शाम 5 बजे खुद से ही अपने घरों के बाहर निकल ताली, थाली और घंटी बजा कोरोना के कहर के बीज अपनी सेवाएँ दे रहे कर्मियों का सम्मान दे रहे थे। अपनी जान दाँव पर लगा खतरे से जूझते हुए इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे इन सेवा कर्मियों का पूरे देश के साथ-साथ बिहार की जनता भी हृदय से आभारी है। लोगों ने जिस जोश के साथ उनके प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। वास्ता में पूरा देश इन सेवा कर्मियों को कृतज्ञ है। अपने आवास पर मैंने खुद भी अपने परिजनों के साथ थाली बजा कर इन योद्धाओं को नमन किया है। आज के इस आयोजन की सफलता की गूंज अब पूरे विश्व में सुनाई देगी। इस पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा कर बिहार के निवासियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि संकट के समय हम सभी एक साथ अडिगता से खड़े हैं। लोगों की इसी एकजुटता से हम कोरोना को परास्त करेंगे।
 

You can share this post!

किसान काॅल सेन्टर में कार्यरत फार्म टेलि एडभाईजर का उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

एग्रो बिहार, 2020 राष्ट्रीय कृषि यंत्र प्रदर्शनी-सह-किसान मेला का आज शुभारम्भ एवं फसल अवशेष प्रबंधन संबंधित यंत्रों पर केन्द्रित है यह कृषि यंत्र मेला