कृषि यांत्रिकीकरण मेला / सिक्किम के बाद देश का दूसरा जैविक राज्य बनेगा बिहार : डॉ. प्रेम

  • पुआल व फसल अवशेष जलाने से रोकने वाले 8 यंत्रों पर अगले साल से 75 से 90 प्रतिशत तक अनुदान
    प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि अगले साल से हैपी सीडर, रीपर कम बाइंडर, हाइड्रोरीपर, जीरो टिलेज, कंबाइंड एसएमएस सहित 8 ऐसे कृषि यंत्रों पर अगले साल से 75 से 90 प्रतिशत तक किसानों को अनुदान दिया जाएगा तो फसल अवशेष जलाने से रोकने में मदद करेगा। स्थानीय कृषि यंत्र निर्माताओं के यंत्रों पर अधिक अनुदान देने पर विचार हो रहा है।

    सूखा प्रभावित 275 प्रखंडों के 14 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से 925 करोड़ अनुदान दिया गया है। 5 और प्रखंडों के किसानों को जल्द अनुदान दिया जाएगा। खरीफ मौसम में 15.66 लाख किसानों को 195 करोड़ डीजल सब्सिडी दिया गया। पीएम किसान सम्मान योजना के लिए 4500 किसानों ने आवेदन दिया है।

    You can share this post!

    किसान को प्रोत्साहित करने हेतु नियमित अंतराल पर किया जायेगा सब्जी महोत्सव का आयोजन -डाॅ॰ प्रेम कुमार

    वर्षा जल संचय में बढ़ोतरी तथा ग्राउन्ड वाटर रिचार्ज के उद्देश्य के साथ लगभग 7000 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए 311 योजनाओं का उद्घाटन किया जिसकी कुल लागत 10 करोड़ 14 लाख है |