पुआल व फसल अवशेष जलाने से रोकने वाले 8 यंत्रों पर अगले साल से 75 से 90 प्रतिशत तक अनुदान
प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि अगले साल से हैपी सीडर, रीपर कम बाइंडर, हाइड्रोरीपर, जीरो टिलेज, कंबाइंड एसएमएस सहित 8 ऐसे कृषि यंत्रों पर अगले साल से 75 से 90 प्रतिशत तक किसानों को अनुदान दिया जाएगा तो फसल अवशेष जलाने से रोकने में मदद करेगा। स्थानीय कृषि यंत्र निर्माताओं के यंत्रों पर अधिक अनुदान देने पर विचार हो रहा है।सूखा प्रभावित 275 प्रखंडों के 14 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से 925 करोड़ अनुदान दिया गया है। 5 और प्रखंडों के किसानों को जल्द अनुदान दिया जाएगा। खरीफ मौसम में 15.66 लाख किसानों को 195 करोड़ डीजल सब्सिडी दिया गया। पीएम किसान सम्मान योजना के लिए 4500 किसानों ने आवेदन दिया है।
Previous article
बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) में ई-किसान पुस्तकालय का उद्घाटन
Next article
09-12 फरवरी तक राज्यस्तरीय कृषि यंत्र प्रदर्शनी -सह- किसान मेला का आयोजन