सचिव, कृषि डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार द्वारा ’’तरकारी महोत्सव-2020’’ के विजेता सब्जी उत्पादक किसानों को पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मानव श्रृंखला में ज्ञान भवन के पास तरकारी श्रृंखला बनायी गयी। इस तरह कृषि विभाग, मानव श्रृंखला में जल-जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत जैविक खेती विशेषकर जैविक सब्जी को प्रोत्साहित कर सामाजिक एवं स्वस्थ वातावरण का संदेश दिया।
तरकारी महोत्सव, 2020 में आॅनलाईन पंजीकरण के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों से 644 कृषकों के द्वारा कुल पाँच वर्ग में 1210 प्रविष्टि प्रदर्श के रूप में प्राप्त किये गये। इसके अतिरिक्त जिन कृषकों के द्वारा ससमय आॅनलाईन अपना पंजीकरण नहीं कराया गया एवं प्रदर्श लेकर प्रदर्शनी में उपस्थित हुए, उन्हें भी अपने प्रदर्श को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ट तथा अल्प प्रचलित सब्जियों जैसे स्प्राॅटिंग ब्रोकोली (हरा एवं बैंगनी), चाईनिज कैबेज, ब्रुसेल्स स्प्राउट्स, रेड कैबेज, लेट्यूस, सेलेरी, विंग्ड बीन एवं क्लोव बीन, जैसे सब्जियों के अतिरिक्त चेरी टमाटर, फ्रेन्च बीन, सबौर सदाबहार बैंगन, बीज रहित खीरा, कृषकों हेतु सब्जी बीज के पैकेट के साथ इस महोत्सव में भागीदारी की गयी। इसके अलावे विभिन्न सब्जियों से रंगोली भी तैयार किया गया।
सफल प्रतिभागी की सूची, जिन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में 5,000 रू० की राशि प्रदान की गईः-
क्र॰ प्रदर्श का नाम कृषक का नाम पता
1 फूलगोभी श्री सतीश कुमार प्र॰-उजीयापुर, जि॰-समस्तीपुर
2 बंदागोभी श्री सुरेश यादव प्र॰-मानपुर, जि॰-गया
3 मूली श्री योगेन्द्र चैधरी प्र॰-हाजीपुर, जि॰-वैशाली
4 गाजर श्री राघवशरण प्रसाद प्र॰-नौतन, जि॰-प॰ चम्पारण
5 बैंगन गोल श्रीमती विनीता कुमारी प्र॰-राजा पाकर, जि॰-वैशाली
6 बैंगन लम्बा श्री हरि किशोर मंडल प्र॰-सुल्तानपुर, जि॰-भागलपुर
7 टमाटर श्री सुभाष कुमार सिंह प्र॰-लखीसराय, जि॰-लखीसराय
8 चेरी टमाटर - -
9 मटर का फली श्री शशिभूषण सिंह प्र॰-पूर्णियाँ ई॰, जि॰-पूर्णियाँ
10 मिर्च (मशाला जाति का) श्री मनोज कुमार प्र॰-लखीसराय, जि॰-लखीसराय
11 शिमला मिर्च डाॅ॰ शम्भू कुमार सिंह प्र॰-धमदाहा, जि॰-पूर्णियाँ
12 आलू लाल श्री राजेश कुमार प्र॰-दरियापुर, जि॰-सारण
13 आलू सफेद श्री शशिभूषण सिंह प्र॰-पूर्णियाँ ई॰, जि॰-पूर्णियाँ
14 कदिमा श्री उमेश प्रसाद प्र॰- बढ़हरिया, जि॰-सिवान
15 खीरा श्री धुरेन्द्र प्रसाद प्र॰- बडहरिया, जि॰-सिवान
16 लौकी/कदू श्री पंकज सिंह प्र॰-ताजपुर, जि॰-समस्तीपुर
17 ओल श्री राघवशरण प्रसाद प्र॰- नौतन, जि॰-प॰ चम्पारण
18 ब्राॅक्ली श्री मृत्युंजय कुमार सिंह प्र॰-सोनपुर, जि॰-सारण
19 सेम श्री मंजय लाल सिंह प्र॰- मुरौल, जि॰-मुजफ्फरपुर
20 चुकन्दर श्री चन्द्रदीप कुमार प्र०- जलालगढ़, जि॰-पूर्णियाँ
21 ऐश गार्ड (भतुआ) श्री प्रभात रंजन प्र॰-काको, जि॰-जहानाबाद
22 करैला श्री शशिभूषण सिंह प्र॰-पूर्णियाँ ई॰, जि॰-पूर्णियाँ
23 फ्रेन्चबीन श्री राम बहादुर मंडल प्र॰-जमालपुर, जि॰-मुंगेर
24 आचार वाली मिर्च श्री शिवम कुमार प्र॰-बिहारशरीफ जि॰-नालन्दा
25 4-6 प्रकार सब्जियों का सर्वोतम संग्रह डलिया में श्री राहुल कुमार प्र॰-नौतन जि॰- पं॰ चम्पारण
26 अन्य वर्ग श्री सत्यानन्द जिज्ञासु प्र॰- सकरा, जि॰- मुजफ्फरपुर
27 जैविक विधि से उत्पादित सब्जियों का प्रदर्शनी श्री पल्लव कुमार प्र॰-चण्डी जि॰-नालन्दा
28 ओयस्टर मशरूम श्रीमती निशा कुमारी प्र॰- अकबरपुर, जि॰-नवादा
29 बटन मशरूम श्री नागेन्द्र कुमार सहनी प्र॰-दरियापुर, जि॰- सारण
30 रंगोली प्रतियोगिता श्री राहुल राज, श्री रमेश कुमार गुप्ता एवं श्री आलोक कुमार नूरसराय उद्यान महाविद्यालय, नालन्दा
31 नक्काशी प्रतियोगिता श्री रवि रंजन शर्मा प्र॰-नौबतपुर, जि॰- पटना
विशिष्ट प्रतिभागी, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 10,000 रू० की राशि प्रदान की गईः-
क्र॰ प्रदर्श का नाम कृषक का नाम पता
1 बैंगन गोल (द्वितीय), मटर का फली (प्रथम), आलू सफेद (प्रथम), खीरा (तृतीय), करैला (प्रथम), फ्रेन्चबीन (तृतीय), अन्य वर्ग (द्वितीय), (कुल-07) श्री शशिभूषण सिंह प्र॰-पूर्णियाँ ईस्ट, जि॰-पूर्णियाँ
इस अवसर पर कृषि निदेशक श्री आदेश तितरमारे, विशेष सचिव श्री रवीन्द्र नाथ राय, निदेशक उद्यान श्री नन्द किशोर सहित विभागीय पदाधिकारी/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में किसान भाई-बहन उपस्थित थे।