राज्य को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाई जा रही है बीज पॉलिसी।

 बिहार राज्य बीज निगम के कुदरा इकाई में आयोजित बीज समागम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य को शीघ्र ही बीज बीज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। राज्य में बीज उत्पादन एवं प्रोसेसिंग तथा मार्केटिंग के लिए शीघ्र ही  एक बीज पॉलिसी बनाई जाएगी जिसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है। अभी राज्य की कुल आवश्यकता का लगभग 20% बिज ही राज्य के अंदर उत्पादित होता है। शेष 80% बीज अन्य राज्यों से आता है।

        राज्य में बीज उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी बीज उत्पादक किसानों को भी प्रोत्साहित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है ।इसी उद्देश्य से आज कुदरा स्थित बीज प्रसंस्करण इकाई परिसर में पूरे राज्य के बीज उत्पादक किसानों को बुलाकर उनके साथ विस्तार से चर्चा की गई है तथा एक विस्तृत  कार्ययोजना तैयार की जा रही है।बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु आधुनिकतम बीज प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जा रही है। बेहतर ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग की व्यवस्था की गई है।

          किसानों को पारदर्शी तरीके से बीज उपलब्ध कराने हेतु भी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से बीज वितरण की व्यवस्था पिछले वर्ष से ही प्रारंभ कर दी गई है।

सरकार का प्रयास है कि आने वाले दिनों में राज्य के किसानों के लिए राज्य के अंदर उत्पादित बीज कम से कम मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया जाए ताकि उत्पादन को और भी बढ़ाया जा सके साथ ही किसानों के खेती के लागत मूल्य को कम किया जा सके।

You can share this post!

फसल अवशेष को जलाने की समस्या के निराकरण हेतु उपयोगी यंत्रों पर 75-80 प्रतिशत अनुदान -डाॅ॰ प्रेम कुमार

लीची की फसल को फल एवं बीज छेदक कीट से सुरक्षा का करें उपाय