छत पर खेती के लिए मिलेगा अनुदान

छत पर खेती के लिए मिलेगा अनुदान
> रूफ टॉप गार्डनिंग के लिए 10 दिन में तीन सौ आवेदन किए गए हैं। 
> 300 वर्गमीटर की छत पर खेती के लिए 50 फीसदी अनुदान है। 
> 50 हजार की लागत आती है छतों पर खेती करने में। 
> छतो पर प्लास्टिक शीट और शेडनेट से खेती की जाएगी। 

You can share this post!

फसलों को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक के बदले फेरोमोन ट्रैप का उपयोग करें

वर्षा जल संचय में बढ़ोतरी तथा ग्राउन्ड वाटर रिचार्ज के उद्देश्य के साथ लगभग 7000 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए 311 योजनाओं का उद्घाटन किया जिसकी कुल लागत 10 करोड़ 14 लाख है |