कृषि मंत्री डाॅ॰ प्रेम कुमार का संकल्प रैली हेतु तुफानी दौरा

बिहार के कृषि मंत्री डाॅ॰ प्रेम कुमार द्वारा आज पटना जिला के नौबतपुर, पालीगंज, बिहटा आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों में 03 मार्च 2019 को गांधी मैदान में आयोजित एन0डी0ए0 की संकल्प रैली के लिए व्यापक जन सम्पर्क अभियान चलाया गया तथा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने का अहवाहन किया गया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री डाॅ॰ प्रेम कुमार ने कहा कि अगामी 03 मार्च 2019 को पटना के गांधी मैदान में एन॰डी॰ए॰ की एैतिहासिक संकल्प रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम विलाश पासवान जी सहित एन0डी0ए0 के वरिष्ठ नेतागण गंाधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि यह रैली बिहार में आयोजित अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी।

माननीय मंत्री द्वारा इस अभियान के तहत नौबतपुर प्रखंड के अजमा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। ग्रामीण रामपुकार मल्लीक, सुधीर कुमार, पवन जी, मुन्ना, डाॅ॰ राज कुमार, मोरमती देवी, पचिया देवी, संजय भारद्वाज, संतोष कुमार एवं संजय अग्रवाल समेत असंश ग्रामीण जनता शमील हुये। पटना शहर के अन्दर भी जनसम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें मैनपुरा मंडल के अध्यक्ष गुड्डु सिंह, धमेन्द्र यादव, पूर्व दिग्घा मंडल अध्यक्ष, इन्द्रपूरी सांइ मंदिर, भवन पोखर, लोहानी पुर में आपर जन समुदाय को संबोधित किया। पालीगंज से उर्मिला चन्द्रवंशी सम्मिलित थे। इस रोड सो में माननीय कृषि मंत्री के साथ मनोज जी, पवन जी, मुन्ना जी, राजू जी, शिवपूजन जी, महिला नेत्री निलम जी एवं नन्दकिशोर जी सहित हजारो की संख्या में आम जन शामिल थे।


You can share this post!

कृषि कार्य में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु विभागीय दिशा निदेश का पालन करें कृषक -डाॅ॰ प्रेम कुमार

फसल अवशेष को जलाने की समस्या के निराकरण हेतु उपयोगी यंत्रों पर 75-80 प्रतिशत अनुदान -डाॅ॰ प्रेम कुमार