फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई एवं 15 फरवरी तक किसान इसके लिए कर सकते हंै आॅन-लाईन आवेदन -डाॅ॰ प्रेम कुमार

माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के मद्देनजर इससे संबंधित कृषि यंत्रों यथा हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटरी मल्चर, स्ट्राॅ रीपर, स्ट्राॅ मैनेजमेंट सिस्टम (एस॰एम॰एस॰), स्ट्राॅ बेलर विदाऊट रैक तथा रीपर-कम-बाईंडर पर अनुदान हेतु आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर    15 फरवरी, 2020 किया गया है। राज्य के सभी वर्ग के किसान इन यंत्रों का क्रय करने के लिए अब 15 फरवरी, 2020 तक वेबसाईट http://farmech.bih.nic.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
माननीय मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही, राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के किसान इस वर्ष कृषि यांत्रिकरण योजना के अन्तर्गत सभी 81 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु वेबसाईट http://farmech.bih.nic.in पर अब 15 फरवरी, 2020 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 
उन्होंने कहा कि एक किसान को अधिकतम दो विभिन्न प्रकृति के यंत्रों के अतिरिक्त हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटरी मल्चर, स्ट्राॅ रीपर, स्ट्राॅ मैनेजमेन्ट सिस्टम (एस॰एम॰एस॰), स्ट्राॅ बेलर विदाऊट रैक, रीपर-कम-बाईंडर, जीरो टिल सीड-कम-फर्टीलाईजर ड्रील तथा पावर टीलर यंत्रों में से किसी एक और यंत्र पर अनुदान दिया जायेगा।
डाॅ॰ कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के किसानों को वर्ष 2019-20 में कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत खेत की जुताई, बुआई, निकाई, गुड़ाई, कटाई एवं दौनी आदि से संबंधित कुल 81 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषक जिलों में आयोजित होने वाले अनुमंडलस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला में सूचीबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं/विक्रेताओं से अपनी इच्छानुसार कृषि यंत्रों का क्रय कर सकते हैं अथवा मेला के बाहर कृषि विभाग के सूचीबद्ध यंत्र निर्माताओं/विक्रेताओं से भी कृषि यंत्र का क्रय कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील किया कि कृषि यंत्र क्रय कर इस योजना के अंतर्गत देय अनुदान का लाभ उठावें। 

You can share this post!

कृषि यंत्रों का क्रय करने हेतु 31 जनवरी तक ऑन -लाईन आवेदन करें किसान एवं सरकार द्वारा 81 प्रकार के कृषि यंत्रों पर दिया जा रहा 75-80 प्रतिशत तक अनुदान -डाॅ॰ प्रेम कुमार

कृषि यंत्रों का क्रय करने हेतु 31 जनवरी तक ऑन -लाईन आवेदन करें किसान एवं सरकार द्वारा 81 प्रकार के कृषि यंत्रों पर दिया जा रहा 75-80 प्रतिशत तक अनुदान -डाॅ॰ प्रेम कुमार